INDIAN POLITY
(भारतीय राजव्यवस्था)
→ भारतीय संविधान नागरिक अधिकारों, समानता, स्वतंत्रता और न्याय सुनिश्चित करने वाला सर्वोच्च कानून है। इस पोस्ट में प्रस्तुत पूर्व वर्ष के RRB NTPC प्रश्न संविधान, अनुच्छेद और प्रस्तावना से जुड़े महत्वपूर्ण अवधारणाओं को समझने में मदद करेंगे।
91. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सार्वजनिक नियोजन के मामलों में ‘अवसरों की समानता’ की गारंटी प्रदान की गई है ?
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 18
(c) अनुच्छेद 15
(d) अनुच्छेद 17
Ans. (a) अनुच्छेद 16
[RRB NTPC, 17 Jan 2021 (Shift-2) Stage 1st]
Explain :- अनुच्छेद 16 नागरिकों को सरकारी नौकरियों में समान अवसर प्रदान करता है। यह जाति, धर्म, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव को रोकता है। सरकारी रोजगार में नियुक्तियों और पदोन्नति में समानता सुनिश्चित करता है। यह अनुच्छेद संविधान के समतामूलक सिद्धांत की नींव है।
92. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सार्वजनिक रोजगार में समान अवसर का अधिकार प्रदान करता है ?
(a) अनुच्छेद 13
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 14
(d) अनुच्छेद 16
Ans. (d) अनुच्छेद 16
[RRB NTPC, 08 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]
Explain :- अनुच्छेद 16 सभी नागरिकों को सरकारी रोजगार में समान अवसर देने की गारंटी देता है। यह किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकता है। जाति, धर्म, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भर्तियों में असमानता निषिद्ध है। यह प्रशासनिक और न्यायिक प्रक्रिया में समानता सुनिश्चित करता है।
93. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में कौन सा अनुच्छेद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में कुछ अधिकारों के संरक्षण की गारंटी देता है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 22
Ans. (c) अनुच्छेद 19
[RRB NTPC, 26 July 2021 (Shift-1) Stage 1st]
Explain :- अनुच्छेद 19 नागरिकों को बोलने, लिखने, प्रेस और अन्य माध्यमों से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है। यह स्वतंत्र विचार और सूचना के आदान-प्रदान को सुरक्षित करता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ सीमाएँ भी निर्धारित हैं, जैसे सुरक्षा, शालीनता और सार्वजनिक आदेश।
94. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से संबंधित प्रावधान किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 108
(b) अनुच्छेद 129
(c) अनुच्छेद 164
(d) अनुच्छेद 118
Ans. (a) अनुच्छेद 108
[RRB NTPC, 30 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]
[RRB NTPC, 09 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]
Explain :- अनुच्छेद 108 बताता है कि यदि कोई विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग पास होता है, तो इसे संयुक्त बैठक में रखा जाता है। इसमें बैठक के संचालन और मतदान की प्रक्रिया भी तय है। यह विधायी समझौते और निर्णय प्रक्रिया सुनिश्चित करता है।
95. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों और उनके अधिक्षेत्रों की सूची शामिल है ?
(a) 8वीं
(b) 12वीं
(c) पहली
(d) 5वीं
Ans. (c) पहली
[RRB NTPC, 08 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]
Explain :- पहली अनुसूची भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम और उनके भौगोलिक क्षेत्र प्रदान करती है। इसमें सीमाओं और सीमांत क्षेत्रों का विवरण भी शामिल है। यह संघीय ढांचे की आधारशिला है और प्रशासनिक स्पष्टता देती है।
96. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य संविधान की छठी अनुसूची का पालन नहीं करता जो जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन एवं नियंत्रण से संबंधित है ?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
Ans. (b) नागालैंड
[RRB NTPC, 28 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]
Explain :- छठी अनुसूची जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन का ढांचा तय करती है। इसमें स्वशासन क्षेत्र और पंचायतों का विवरण होता है। नागालैंड में विशेष संवैधानिक प्रावधान हैं, इसलिए यह अनुसूची लागू नहीं होती।
97. भारत का संविधान लोकसभा के आकार को सीमित ( सीमांकन) करता है जिसके तहत ________ निर्वाचित सदस्य तथा _________ सदस्य- एंग्लो इण्डियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करते है जिन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किया जाता है।
(a) 550 और 2
(b) 543 और 2
(c) 541 और 3
(d) 547 और 3
Ans. (a) 550 और 2
[RRB NTPC, 19 Jan 2017 (Shift-1) Stage 1st]
Explain :- लोकसभा में अधिकतम 550 निर्वाचित सदस्य होते हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति द्वारा 2 एंग्लो-इंडियन सदस्य नामांकित किए जाते हैं। यह संविधान द्वारा सदन के संतुलित प्रतिनिधित्व और विविधता सुनिश्चित करने का प्रावधान है।
98. हमारे संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह कहता है कि सदन में वोटो की समतुल्यता की स्थिति में स्पीकर के पास अंतिम कास्टिंग मत होगा ?
(a) अनुच्छेद 101
(b) अनुच्छेद 99
(c) अनुच्छेद 97
(d) अनुच्छेद 100
Ans. (d) अनुच्छेद 100
[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-2) Stage 2nd]
Explain :- अनुच्छेद 100 बताता है कि यदि सदन में मतदान बराबर हो जाए, तो स्पीकर का कास्टिंग वोट निर्णायक होता है। यह निर्णय प्रक्रिया को बाधित होने से रोकता है और विधायी कार्यवाही को सुचारू बनाता है।
99. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत तैयार वार्षिक वित्तीय विवरण को कहा जाता है –
(a) सार्वजनिक खाता
(b) समेकित खाता
(c) बजट
(d) राजस्व खाता
Ans. (c) बजट
[RRB NTPC, 19 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]
Explain :- अनुच्छेद 112 के तहत सरकार प्रत्येक वर्ष वित्तीय विवरण प्रस्तुत करती है। इसे बजट कहा जाता है। इसमें राजस्व, व्यय, पूंजी प्राप्तियाँ और व्यय का विवरण शामिल होता है। यह संसद के अनुमोदन के बाद ही क्रियान्वित होता है।
100. भारत के राज्य एवं संघ शासित प्रदेशों का संविधान के किस अनुसूची में उल्लेख है ?
(a) प्रथम अनुसूची
(b) दूसरी अनुसूची
(c) तीसरी अनुसूची
(d) चौथीं अनुसूची
Ans. (a) प्रथम अनुसूची
[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-1) Stage 1st]
[RRB NTPC, 12 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]
Explain :- पहली अनुसूची भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची और सीमाएँ प्रदान करती है। यह संघीय संरचना का मूलभूत दस्तावेज है। सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का प्रशासनिक विवरण इसी अनुसूची में निर्धारित है।
101. एक संक्षिप्त परिचयात्मक वक्तव्य जो संविधान के मार्गदर्शक उद्देश्य, सिद्धांतों और दर्शन को निर्धारित करती है, कहलाती है।
(a) अनुच्छेद
(b) मौलिक अधिकार
(c) प्रस्तावना
(d) धारा / खण्ड
Ans. (c) प्रस्तावना
[RRB NTPC, 08 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]
Explain :- प्रस्तावना संविधान के उद्देश्य, सिद्धांत और मार्गदर्शक दर्शन का संक्षिप्त परिचय देती है। यह संविधान की आत्मा और मूल दृष्टिकोण को प्रदर्शित करती है। इसमें समानता, स्वतंत्रता, बंधुता और धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल सिद्धांत शामिल हैं।
102. 1973 में केशवानंद भारती केस में इस सवाल को उठाया गया था कि प्रस्तावना को –
(a) पूरी तरह से बदला जा सकता है ।
(b) धाराओं में विभाजित किया जा सकता है ।
(c) संशोधित किया जा सकता हैं ।
(d) संशोधित नहीं किया जा सकता है।
Ans. (c) संशोधित किया जा सकता हैं ।
[RRB NTPC, 23 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]
Explain :- सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया कि प्रस्तावना को संशोधित किया जा सकता है। हालांकि, संविधान की मूल संरचना और मूल सिद्धांतों को बदला नहीं जा सकता। यह निर्णय संविधान के अमूल्य ताने-बाने और न्यायिक संतुलन को सुरक्षित रखता है।
103. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में वर्णित किया गया है ?
(a) संविधान की प्रस्तावना
(b) राज्य के नीति निदेशक तत्व
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 475
Ans. (a) संविधान की प्रस्तावना
[RRB NTPC, 09 Feb 2021 (Shift-2) Stage 1st]
Explain :- प्रस्तावना भारत को धर्मनिरपेक्ष देश घोषित करती है। इसका मतलब है कि राज्य किसी धर्म के पक्ष में नहीं होता। सभी नागरिकों को अपनी धार्मिक आस्था और विश्वासों का पालन करने की समान स्वतंत्रता मिलती है।
104. भारत द्वारा धर्मनिरपेक्षता स्वीकार किए जाने के कारण भारतीय नागरिक को निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार प्राप्त है ?
(a) अपनी इच्छानुसार धर्म के अनुसरण का अधिकार (स्वातंत्र्य)
(b) स्वयं को अभिव्यक्ति करने का अधिकार (स्वातंत्र्य)
(c) इच्छानुसार कई भाषाएं बोलने का अधिकार
(d) संसदीय चर्चाओं में भाग लेने का अधिकार (स्वातंत्र्य)
Ans. (a) अपनी इच्छानुसार धर्म के अनुसरण का अधिकार (स्वातंत्र्य)
[RRB NTPC, 22 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]
Explain :- धर्मनिरपेक्षता के तहत नागरिक को अपने धर्म को अपनाने, बदलने या छोड़ने की स्वतंत्रता है। राज्य किसी धर्म को बढ़ावा नहीं देता और न ही किसी धर्म पर दबाव डालता है। यह धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करता है।
105. प्रस्तावना में निहित शब्द “गणराज्य” का ही अर्थ निम्न में से कौन इंगित नहीं करता है ?
(a) राज्य का मुखिया एक निश्चित अवधि के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुना जाता है।
(b) राजनीतिक संप्रभुता लोगों में निहित है ना कि एक ही व्यक्ति में।
(c) किसी भी विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग की अनुपस्थिति में भी सभी सरकारी कार्यालय बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक के लिए खुले है ।
(d) देश के सर्वोच्च पद पर जहाँ राष्ट्राध्यक्ष एक वंशानुगत राजा होता है।
Ans. (d) देश के सर्वोच्च पद पर जहाँ राष्ट्राध्यक्ष एक वंशानुगत राजा होता है।
[RRB NTPC, 07 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]
Explain :- “गणराज्य” का अर्थ है कि राष्ट्राध्यक्ष लोकतांत्रिक रूप से चुना जाता है। राजनीतिक सत्ता लोगों में निहित होती है और सरकारी पद सभी नागरिकों के लिए खुला होता है। वंशानुगत राजा का पद गणराज्य में नहीं होता।
