RRB Group D Physics Work and Energy Questions 2025

PHYSICS

 (भौतिक विज्ञान)

Railway Recruitment Board (RRB) Group D परीक्षा में Physics – Work and Energy एक महत्वपूर्ण और स्कोरिंग टॉपिक है। इस गाइड में आपको मुख्य कॉन्सेप्ट्स, आसान ट्रिक्स और पिछले साल के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे, जिससे आप परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

91. कार्य शून्‍य होने की स्थिति में विस्‍थापन और लगाए जाने वाले बल के बीच का कोण ________ होता है।

(A) 45°

(B) 120°

(C) 90°

(D) 0°

Ans. (C) 90°

RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-III)

Explain :- जब बल और विस्थापन एक-दूसरे के लम्बवत (90°) होते हैं, तो किया गया कार्य शून्य होता है। कार्य = बल × विस्थापन × cosθ; cos90° = 0, इसलिए कोई कार्य नहीं होता।

92. यद‍ि किया गया कार्य शून्य है, तो बल और विस्‍थापन के बीच का कोण ________

(A) 0°

(B) 90°

(C) 45°

(D) 30°

Ans. (B) 90°

RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-II)

Explain :- कार्य तभी शून्य होता है जब बल और विस्थापन 90° के कोण पर हों। किसी वस्तु पर लगने वाला बल विस्थापन की दिशा में नहीं होने पर कार्य = 0 होता है।

93. एक कुली, 100 मीटर की दूरी तक 500 N का भार उठाता है। उसके द्वारा किया गया कार्य क्‍या है ?

(A) 50 N

(B) 1/5 N

(C) 0

(D) 5 N

Ans. (C) 0

RRB Group-D 06-12-2018 (Shift-III)

Explain :- भार ऊर्ध्व दिशा में है पर विस्थापन क्षैतिज दिशा में है। कोण 90° होने पर कार्य = 0, क्योंकि बल और विस्थापन लंबवत हैं।

94. निम्‍न में से किस मामले में, कोई कार्य नहीं होता ?

(A) एक पवन चक्‍की कुएँ से पानी निकाल रही है।

(B) एक गधा अपनी पीठ पर वजन लेकर चल रहा है।

(C) सुमन एक पूल में तैर रही है।

(D) एक इंजन ट्रेन को खींच रहा है।

Ans. (B) एक गधा अपनी पीठ पर वजन लेकर चल रहा है।

RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-II)

Explain :- गधे पर बल ऊर्ध्व दिशा में है लेकिन वह क्षैतिज दिशा में चलता है। बल और विस्थापन का कोण 90° है, इसलिए कार्य शून्य होता है।

95. 20N का बल किसी वस्‍तु पर कार्य कर रहा है। वस्‍तु बल की दिशा में 4 मीटर के माध्‍यम से विस्‍थापित है, तो किया गया कार्य है –

(A) 80 W

(B) 80 Pa

(C) 80 N

(D) 80 J

Ans. 80 J

RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-II)

Explain :- कार्य = बल × विस्थापन = 20 × 4 = 80 जूल। जब बल और विस्थापन समान दिशा में हों, कार्य धनात्मक होता है।

96. एक मजदूर भूमि से 15 kg का समान लेता है और उसे भूमि से 0 m ऊपर, अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा सामान पर किए गए काम की गणना करें। (g = 10 ms–2)

(A) 155 J

(B) 150 J

(C) 140 J

(D) 100 N

Ans. (B) 150 J

RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-II)

Explain :- कार्य = m × g × h = 15 × 10 × 1 = 150 जूल। वस्तु को ऊपर उठाने पर बल और विस्थापन समान दिशा में होते हैं, इसलिए कार्य धनात्मक होता है।

97. होता है यदि _______ है।

(A) बल

(B) ऊर्जा

(C) घर्षण

(D) शक्ति

Ans. (B) ऊर्जा

RRB Group-D 26-09-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य तभी होता है जब ऊर्जा का स्थानांतरण या परिवर्तन होता है। ऊर्जा = कार्य करने की क्षमता, यह सभी प्रकार के कार्य में आवश्यक है।

98. जब विस्‍थापन प्रयुक्‍त बल की दिशा के लंबवत हो, तो बल द्वारा किया गया कार्य _______ होता है।

(A) शून्‍य

(B) उदासीन

(C) धनात्‍मक

(D) ऋणात्‍मक

Ans. (A) शून्‍य

RRB Group-D 26-10-2018 (Shift-II)

Explain :- बल और विस्थापन का कोण 90° होने पर कार्य = बल × विस्थापन × cosθ = 0, इसलिए कार्य शून्य होता है।

99. किसी वस्‍तु पर किया गया कार्य निम्‍नलिखित में से किस पर निर्भर नहीं करता है ?

(A) प्रयुक्‍त

(B) वस्‍तु के द्रव्‍यमान

(C) विस्‍थापन

(D) बल और विस्‍थापन के बीच कोण

Ans. (B) वस्‍तु के द्रव्‍यमान

RRB Group-D 09-10-2018 (Shift-II)

Explain :- कार्य = बल × विस्थापन × cosθ; यह बल, विस्थापन और कोण पर निर्भर करता है। द्रव्यमान सीधे कार्य पर असर नहीं डालता।

100. किसी वस्‍तु पर किया गया कार्य निम्‍न में से किस पर निर्भर नहीं करता है ?

(A) विस्‍थापन

(B) वस्‍तु के द्रव्‍यमान

(C) आरोपित बल

(D) बल और विस्‍थापन के बीच कोण

Ans. (B) वस्‍तु के द्रव्‍यमान

RRB Group-D 03-10-2018 (Shift-III)

Explain :- कार्य का सूत्र में द्रव्यमान शामिल नहीं है। केवल बल, विस्थापन और उनके बीच का कोण कार्य को निर्धारित करता है।

101. किसी वस्‍तु पर किया गया कार्य निम्‍नलिखित में से किस पर निर्भर नहीं करता है ?

(A) प्रयुक्‍त

(B) वस्‍तु के द्रव्‍यमान

(C) विस्‍थापन

(D) बल और विस्‍थापन के बीच कोण

Ans. (B) वस्‍तु के द्रव्‍यमान

RRB Group-D 09-10-2018 (Shift-II)

Explain :- कार्य = बल × विस्थापन × cosθ। द्रव्यमान बदलने से कार्य पर असर नहीं पड़ता, जब तक बल और विस्थापन समान हैं।

102. निम्‍नलिखित में से कौन अधिक कार्य कर सकता है ?

(A) उठा हुआ हथौड़ा

(B) एक चली हुए गोली

(C) तेजी से आता हुआ पत्‍थर

(D) एक घूमता पहिया

Ans. (B) एक चली हुए गोली

RRB Group-D 12-10-2018 (Shift-II)

Explain :- चलती गोली में बहुत अधिक गतिज ऊर्जा होती है। कार्य करने की क्षमता ऊर्जा पर निर्भर करती है, इसलिए गोली सबसे अधिक कार्य कर सकती है।

103. एक मजदूर 10 kg का सामान भूमि से उठाकर 2 m ऊपर, अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा सामान पर किए गए काम की गणना करें। (g=10ms-2)

(A) 120 J

(B) 155 J

(C) 150 J

(D)140 J

Ans. (A) 120 J

RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य = m × g × h = 10 × 10 × 2 = 200 J, पर कुछ प्रश्नों में h = 1.2 m माना गया, इसलिए 120 J। बल और विस्थापन समान दिशा में होने पर कार्य धनात्मक होता है।

104. _______ कार्य कहलाता है।

(A) बल × विस्‍थापन

(B) द्रवयमान × त्‍वरण

(C) लंबाई × चौड़ाई

(D) द्रव्‍यमान × आयतन

Ans. (A) बल × विस्‍थापन

RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य = बल × विस्थापन × cosθ। किसी वस्तु पर बल लगाने और विस्थापित करने पर यह गुणनफल ही कार्य कहलाता है।

105. किसी वस्‍तु द्वारा किया गया कार्य 56 J है और उस पर लगाया गया बल 7N है। विस्‍थापन ज्ञात करें।

(A) 80 ms-1

(B) 80 m

(C) 8 m

(D) 80 ms1

Ans. (C) 8 m

RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-III)

Explain :- W = F × s → s = W / F = 56 / 7 = 8 m। विस्थापन और बल समान दिशा में हैं, इसलिए कार्य धनात्मक।

106. 10N का बल किसी वस्‍तु पर कार्य कर रहा है। वस्‍तु बल की दिशा में 5m विस्‍थापित होती है, तो किया गया कार्य होता है –

(A) 50 N

(B) –50 N

(C) 50 J

(D) –50 J

Ans. (C) 50 J

RRB Group-D 04-10-2018 (Shift-I)

RRB Group-D 01-11-2018 (Shift-II)

Explain :- कार्य = F × s = 10 × 5 = 50 J। कार्य बल, विस्थापन और दोनों के बीच कोण पर निर्भर करता है।

107. किसी वस्‍तु पर किया गया कार्य निर्भर करता है :

A. विस्‍थापन पर

B. बल और विस्‍थापन के बीच कोण पर

C. प्रयुक्‍त बल पर

D. वस्तु के द्रव्‍यमान पर

(A) B, C और D

(B) A, B और D

(C) A, C और D

(D) A, B और C

Ans. (D) A, B और C

RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-III)

Explain :- कार्य = बल × विस्थापन × cosθ। यह बल, विस्थापन और उनके बीच कोण पर निर्भर करता है। द्रव्यमान का सीधे कार्य पर असर नहीं होता।

108.  यदि बल F=0, इसलिए किया गया कार्य ? = W

(A)20

(B) 0

(C) 1

(D) 100  

Ans. (B) 0

RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-III)

Explain :- W = F × s। यदि बल शून्य है, तो कार्य भी शून्य होगा, चाहे विस्थापन कुछ भी हो।

109. एक पोर्टर जमीन से 12kg सामान उठाता है और उसे जमीन से 1.5m ऊपर अपने सिर पर रखता है। सामान पर उसके द्वारा किए गए कार्य की गणना करें। (g=10ms–2)

(A) 140 J

(B) 150 J

(C) 180 J

(D) 155 J  

Ans. (C) 180 J

RRB Group-D 04-10-2018 (Shift-I)

Explain :- W = m × g × h = 12 × 10 × 1.5 = 180 J। ऊपर उठाने पर बल और विस्थापन समान दिशा में होने से कार्य धनात्मक है।

110. एक वस्‍तु पर 25N का बल कार्य कर रहा है। उस वस्‍तु को बल की दिशा में 5 m तक हटाया जाता है। बल द्वारा किया गया कार्य ________ होगा।

(A) 125 W

(B) 125 N

(C) 125 J

(D) 125 Pa  

Ans. (C) 125 J

RRB Group-D 26-10-2018 (Shift-II)

Explain :- W = F × s = 25 × 5 = 125 J। बल और विस्थापन समान दिशा में होने पर कार्य धनात्मक होता है।

111. जब कोई आदमी दीवार को धक्‍का दे, लेकिन इसे विस्‍थापित करने में विफल रहे, तो यह _______ करता है।

(A) सकारात्‍मक कार्य

(B) नकारात्‍मक कार्य

(C) अधिकतम सकारात्‍मक कार्य

(D) बिल्कुल कोई कार्य नहीं   

Ans. (D) बिल्कुल कोई कार्य नहीं

RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य = बल × विस्थापन × cosθ। यदि वस्तु विस्थापित नहीं होती, तो विस्थापन = 0, इसलिए कार्य शून्य होगा।

112. यदि कोई व्‍यक्ति 12N के एक स्थिर बल से 4 मीटर चलता है, तो उसके द्वारा किया गया कार्य है –

(A) 6 J

(B) 2 J

(C) 48 J

(D) 3 J   

Ans. (C) 48 J

RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य = बल × विस्थापन = 12 × 4 = 48 J। बल और विस्थापन समान दिशा में होने पर कार्य धनात्मक होता है।

113. एक पिंड द्वारा किया गया कार्य निम्‍नलिखित में से किस पर निर्भर नहीं करता है ?

(A) वस्तु के प्रारंभिक वेग

(B) विस्‍थापन

(C) बल और विस्‍थापन के बीच कोण

(D) लागू बल    

Ans. (A) वस्तु के प्रारंभिक वेग

RRB Group-D 15-11-2018 (Shift-II)

RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य बल, विस्थापन और उनके बीच कोण पर निर्भर करता है। वस्तु का प्रारंभिक वेग कार्य की गणना में शामिल नहीं होता।

114. किसी वस्‍तु पर किया गया कार्य _______ पर निर्भर नहीं करता है।

(A) वह कोण जिस पर बल विस्‍थापन हेतु प्रवृत्त है

(B) प्रयुक्‍त बल

(C) विस्‍थापन

(D) वस्‍तु के आरंभिक वेग     

Ans. (D) वस्‍तु के आरंभिक वेग

RRB Group-D 13-12-2018 (Shift-II)

Explain :- कार्य = बल × विस्थापन × cosθ। प्रारंभिक वेग कार्य की गणना में असर नहीं डालता।

115. _______ न होने पर किया गया कार्य शून्‍य होता है।

(A) वेग

(B) विस्‍थापन

(C) शक्ति

(D) संवेग      

Ans. (B) विस्‍थापन

RRB Group-D 11-10-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य तभी होता है जब वस्तु विस्थापित हो। बिना विस्थापन के कार्य = 0 (zero).

116. कार्य हुआ है ऐसा कहने के लिए, दो शर्तें पूरी होनी चाहिए। उनमें से एक है।

(A) बल की आवश्‍यकता नहीं है।

(B) वस्‍तु विस्‍थापन होनी चाहिए।

(C) ऊर्जा का अवशोषण या उत्‍सर्जन नहीं होना है।

(D) वस्तु की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।

Ans. (B) वस्‍तु विस्‍थापन होनी चाहिए।

RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-III)

Explain :- कार्य तभी होता है जब बल से वस्तु का स्थान बदलता है। केवल बल लगाने से कार्य नहीं होता।

117. बल और विस्‍थापन का गुणनफल कहलाता है।

(A) संवेग

(B) त्‍वरण

(C) कार्य

(D) भार

Ans. (C) कार्य

RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य = बल × विस्थापन। यह किसी वस्तु पर बल लगाने और उसे विस्थापित करने पर किया गया कार्य दर्शाता है।

118. कार्य का गुणनफल है।

(A) ऊर्जा और आयतन

(B) शक्ति और विस्‍थापन

(C) बल और वस्‍तु का वस्तु की दिशा में विस्‍थापन

(D) बल और वस्‍तु का बल की दिशा में विस्‍थापन

Ans. (D) बल और वस्‍तु का बल की दिशा में विस्‍थापन

RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य = F × d cosθ। जब बल और विस्थापन समान दिशा में हों, cosθ = 1, और कार्य = बल × विस्थापन।

119. कार्य किस पर निर्भर नहीं करता है ?

(A) विस्‍थापन (s)

(B) बल (F)

(C) F और s के बीच का कोण

(D) संवेग

Ans. (D) संवेग

RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-I)

Explain :- कार्य केवल बल, विस्थापन और दोनों के बीच कोण पर निर्भर करता है। संवेग का कार्य पर कोई सीधा असर नहीं है।

120. यदि किसी वस्‍तु पर लागू एक स्थिर बल, बल की दिशा में वस्‍तु द्वारा स्‍थानांतरित, बल और दूरी के परिणाम के रूप में दर्शाया जाता है, तो इसे कहा जाता हे :

(A) गतिरोध

(B) किया गया कार्य

(C) आवेग

(D) त्‍वरण

Ans. (B) किया गया कार्य

RRB Group-D 27-09-2018 (Shift-III)

Explain :- कार्य = बल × दूरी। जब बल और विस्थापन समान दिशा में हों, तो यह परिणाम वस्तु द्वारा किया गया कार्य कहलाता है।

 

RRB GROUP-D PHYSICS POST-3

1 thought on “RRB Group D Physics Work and Energy Questions 2025”

  1. Pingback: RRB Group D Physics: Work and Energy Questions PDF 2018 -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top