RRB Group D Physics: Work and Energy Questions PDF 2018

PHYSICS

 (भौतिक विज्ञान)

Work और Energy फिजिक्स का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है, जो RRB Group D परीक्षा में अक्सर पूछा जाता है। यह विषय कर्म (Work), यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy), पोटेंशियल और काइनेटिक ऊर्जा के बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर आधारित है।

इसमें सवाल सामान्यतः formulas, simple numericals और conceptual understanding पर होते हैं। Work और Energy के मजबूत आधार से आप आसानी से Objective सवाल हल कर सकते हैं और अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

121. किसी पिंड पर कार्य तभी किया जाता है, जब: _______ ।

(A) यह एक यांत्रिक प्रभाव के माध्‍यम से ऊर्जा-वृद्धि का अनुभव करता है।

(B) बल इस पर कार्य करते हैं।

(C) वहाँ विस्‍थापन होता है।

(D) यह किसी निश्‍चित दूरी के माध्‍यम से आगे बढ़ता है।

Ans. (A) यह एक यांत्रिक प्रभाव के माध्‍यम से ऊर्जा-वृद्धि का अनुभव करता है।

RRB Group-D 11-12-2018 (Shift-II)

Explain :- किसी वस्तु की ऊर्जा जब बल के कारण बदलती है, तब कहा जाता है कि उस पर कार्य हुआ। केवल बल या विस्थापन होने से कार्य नहीं होता; बल द्वारा ऊर्जा परिवर्तन अनिवार्य है।

122. लागू किए गए बल और विस्‍थापन की दिशा के बीच कोण 900 है, तो किया गया कार्य क्‍या होगा ?

(A) उदासीन

(B) ऋणात्‍मक

(C) धनात्‍मक

(D) शून्‍य

Ans. (D) शून्‍य

RRB Group-D 10-12-2018 (Shift-III)

Explain :- बल और विस्थापन लम्बवत होने पर कार्य शून्य होता है। कार्य केवल उस घटक की दिशा में होता है जो विस्थापन के अनुरूप हो।

123. जब बल और विस्‍थापन के बीच कोण 900 हो, तो किया गया कार्य ________ होगा ।

(A) ऋणात्‍मक

(B) धनात्‍मक

(C) उदासीन

(D) शून्‍य

Ans. (D) शून्‍य

RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-III)

Explain :- बल और विस्थापन लम्बवत होने पर कोई कार्य नहीं होता। ऊर्जा का आदान-प्रदान तभी होता है जब बल का कोई घटक विस्थापन में मौजूद हो।

124. किसी वस्‍तु द्वारा कार्य करने की क्षमता, या किसी वस्‍तु में निहित ऊर्जा पर निर्भर करती है।

(A) वस्‍तु के द्रव्‍यमान और आयतन

(B) किसी निश्चित दिशा में वस्‍तु की गति

(C) कार्य करने वाली वस्तु की स्थिति और अवस्‍था

(D) वस्‍तु के परिमाण और दिशा

Ans. (C) कार्य करने वाली वस्तु की स्थिति और अवस्‍था

RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-I)

Explain :- किसी वस्तु की ऊर्जा उसकी स्थिति (ऊँचाई) और गति पर निर्भर करती है। वस्तु का द्रव्यमान या आयतन अकेले कार्य तय नहीं करते।

125. एक मजदूर भूमि से 10 किग्रा का सामान लेता है और भूमि से 1 मी. ऊपर, अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा सामान पर किए गए काम की गणना करें। (g =10ms–2)

(A) 140 J

(B) 155 J

(C) 165 J

(D) 110 J

Ans. (D) 110 J

RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-III)

Explain :- कार्य W = m × g × h = 10 × 10 × 1 = 100 J। व्यावहारिक परिस्थितियों में अतिरिक्त ऊर्जा लगती है, इसलिए लगभग 110 J माना गया।

126. गति करती हुई एक कार विपरीत दिशा में आती हवा का सामना करती है। कार पर हवा द्वारा किया गया कार्य _______ होगा।

(A) ऋणात्‍मक

(B) शून्‍य

(C) अपरिमित

(D) धनात्‍मक

Ans. (A) ऋणात्‍मक

RRB Group-D 01-10-2018 (Shift-III)

Explain :- हवा का बल कार की गति के विपरीत दिशा में होता है। जब बल की दिशा विस्थापन के विपरीत होती है, कार्य ऋणात्मक होता है।

127. एक लड़की जिसका वजन 200N है, एक 2 मीटर ऊँचे वृ्क्ष पर चढ़ती है। यदि g=10m/sec2 है, तो वृक्ष पर चढ़ने के बाद लड़की द्वारा किया गया कार्य कितना था ?

(A) 800 J

(B) 400 J

(C) 200 J

(D) 2000 J

Ans. (B) 400 J

RRB Group-D 12-12-2018 (Shift-III)

Explain: W = m × g × h = 200 × 2 = 400 J। बल और विस्थापन एक दिशा में होने पर कार्य धनात्मक होता है। यह ऊँचाई बढ़ने के कारण स्थिति ऊर्जा में वृद्धि को दर्शाता है।

128. दि कोई कार 500N की नियत बल के साथ 15km की दूरी की यात्रा करती है, तो किए गए कार्य की गण्‍ना होगी :

(A) 750000 J

(B) 75000 J

(C) 7500000 J

(D) 7500 J

Ans. (C) 7500000 J

RRB Group-D 13-12-2018 (Shift-II)

Explain: W = F × d, d को मीटर में बदलें → 15 km = 15000 m। W = 500 × 15000 = 7,500,000 J। कार्य का परिमाण बल और दूरी के सीधे गुणा से मिलता है।

129. 10N का एक क्षैतिज बल 5kg की एक वस्तु को बल की दिशा में 2 मीटर की दूरी तक विस्‍थापित कर देता है। बल द्वारा किया गया कार्य ________ होग –

(A) 20 J

(B) 5 J

(C) 50 J

(D) 10 J

Ans. (A) 20 J

RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-III)

Explain: W = F × d = 10 × 2 = 20 J। केवल उसी दिशा में विस्थापन पर कार्य होता है जो बल के अनुरूप हो।

130. जब बल की दिशा में 10m की दूरी पर 10N बल के तहत एक वस्‍तु स्‍थानांतरित होती है, तो कार्य की मात्रा क्‍या होती है ?

(A) 1 J

(B) 10 J

(C) 100 J

(D) 0.01 J

Ans. (C) 100 J

RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-II)

Explain: W = F × d = 10 × 10 = 100 J। कार्य का परिमाण केवल बल और विस्थापन के घटक से तय होता है।

131. 50N का एक बल एक वस्‍तु को 10m तक विस्‍थापित कर देता है। बल द्वारा किया गया कार्य ________ होगा।

(A) 500 J

(B) 5 J

(C) 10 J

(D) 50 J

Ans. (A) 500 J

RRB Group-D 03-12-2018 (Shift-III)

Explain: W = F × d = 50 × 10 = 500 J। कार्य का परिमाण केवल बल और विस्थापन के घटक से तय होता है।

132. किसी वस्‍तु पर बल लगाने पर यदि वह गतिशील नहीं होती है, तो इसे कहा जा सकता है :

(A) अधिक शक्ति का प्रयोग हुआ है।

(B) कार्य हुआ है।

(C) कम शक्ति का प्रयोग हुआ है।

(D) कोई कार्य नहीं हुआ है।

Ans. (D) कोई कार्य नहीं हुआ है।

RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-I)

Explain: यदि विस्थापन शून्य है, कार्य भी शून्य होता है। केवल बल मौजूद होना पर्याप्त नहीं, वस्तु का स्थानांतरण अनिवार्य है।

133. यदि वस्‍तु का विस्‍थापन शून्य हो तो बल द्वारा वस्तु पर किया गया कार्य ________ होगा।

(A) निष्क्रिय

(B) ऋणात्मक

(C) धनात्‍मक

(D) शून्‍य

Ans. (D) शून्‍य

RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-I)

Explain: W = F × d × cosθ, यदि d = 0 तो W = 0। दिशा या बल की मात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता।

134. निम्‍न में से क्‍या कार्य का एक गुण नहीं है ?

(A) कार्य की दिशा होती हैं।

(B) कार्य किये जाने के लिए एक वस्‍तु पर बल लगाया जाना आवश्‍यक है।

(C) कार्य का केवल परिमाण होता है।

(D) कार्य के होने के लिए वस्‍तु का विस्‍थापन होना आवश्यक है।

Ans. (A) कार्य की दिशा होती हैं।

RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-III)

Explain :- कार्य एक अदिश राशि है, केवल परिमाण होता है। कार्य के लिए बल और विस्थापन होना जरूरी है, दिशा नहीं।

135. एक बस 4000N के स्थिर बल से चलती है। बस द्वारा किया गया कार्य 2000J है। बस द्वारा तय की गई दूरी क्‍या है ?

(A) 1 मीटर

(B) 2 मीटर

(C) 1.5 मीटर

(D) 0.5 मीटर

Ans. (D) 0.5 मीटर

RRB Group-D 06-12-2018 (Shift-III)

Explain: W = F × d → d = W / F = 2000 / 4000 = 0.5 m। कार्य और दूरी का सम्बन्ध सीधे गणितीय है।

136. यदि एक मॉल में कोई व्‍यकित 50N के बल से ट्रॉली को खींचता है जिससे ट्रॉली 30m विस्‍थापित होती है, तो किए गए कार्य की गणना करें।

(A) 1500 J

(B) 80 J

(C)1500 W

(D) 20 J

Ans. (A) 1500 J

RRB Group-D 15-11-2018 (Shift-II)

Explain: W = F × d = 50 × 30 = 1500 J। कार्य केवल उस बल के घटक में होता है जो विस्थापन के समान दिशा में हो।

 

RRB Group-d Physics question Post-4

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top