RRB NTPC INDIAN POLITY PREVIOUS YEAR QUESTION P2

 INDIAN POLITY 

(भारतीय राजव्यवस्था)

Indian Polity – RRB NTPC
भारतीय राजव्यवस्था संविधान, शासन और नागरिक अधिकारों का मूल आधार है। RRB NTPC में अक्सर इससे जुड़े सवाल आते हैं। इस श्रृंखला में हम इसे आसान भाषा में समझेंगे, ताकि आप कम समय में बेहतर तैयारी कर सकें।

31. भारतीय संविधान में ” फर्स्ट पास्ट द पोस्ट” (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था ?

(a) आयरलैंड

(b) फ्रांस

(c) ब्रिटेन 

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans. (c) ब्रिटेन

[RRB NTPC, 03 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- भारतीय चुनावी प्रणाली “First Past the Post” ब्रिटेन से अपनाई गई है। इसमें उम्मीदवार को जीतने के लिए सबसे अधिक वोट प्राप्त करना अनिवार्य है। यह प्रणाली लोकसभा और विधानसभा चुनावों में लागू होती है। संविधान लागू होने के समय, 26 जनवरी 1950 से इसे लागू किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सरल और स्पष्ट मतगणना सुनिश्चित करना है।

32. भारतीय संविधान में शामिल नीति निदेशक तत्वों की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गईं है ?

(a) कनाडा

(b) यूएसए

(c) आयरलैंड

(d) ग्रेट ब्रिटेन

Ans. (c) आयरलैंड

[RRB NTPC, 04 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- नीति निदेशक तत्व (Directive Principles of State Policy) आयरलैंड के संविधान से प्रेरित हैं। इन्हें संविधान में लागू करने का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना है। 26 जनवरी 1950 से ये तत्व लागू हैं। यह सरकार को नीति बनाने में मार्गदर्शन देते हैं। ये मौलिक अधिकारों के साथ संतुलन बनाए रखते हैं।

33. भारतीय संविधान में शामिल ‘विधि शासन की संकल्पना’ किस विदेशी संविधान से ली गई है ?

(a) यूएसए

(b) यूके

(c) पूर्व यूएसएसआर

(d) जर्मनी

Ans. (b) यूके

[RRB NTPC, 23 Feb 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- “Rule of Law” का विचार ब्रिटिश संविधान से लिया गया। इसका मतलब है कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। संविधान लागू होने के समय 26 जनवरी 1950 से यह सिद्धांत लागू है। इसका उद्देश्य न्यायपालिका की स्वतंत्रता और कानूनी समानता सुनिश्चित करना है। यह विधि व्यवस्था और शासन के स्थायित्व के लिए महत्वपूर्ण है।

34. भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?

(a) यूनाइटेड किंगडम

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) सोवियत संघ

(d) आस्ट्रेलिया

Ans. (c) सोवियत संघ

[RRB NTPC, 02 Apr 2016 (Shift-3) Stage 1st]

Explain :- मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties) की अवधारणा सोवियत संघ के संविधान से प्रेरित है। इन्हें 42वें संविधान संशोधन (1976) में शामिल किया गया। इसका उद्देश्य नागरिकों में जिम्मेदारी और संविधान के प्रति सम्मान पैदा करना है। ये मौलिक अधिकारों के साथ संतुलन बनाए रखते हैं।

35. भारतीय संविधान में उल्लिखित आपातकालीन प्रावधान किस देश के संविधान से लिये गए है ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) यूनाइटेड किंगडम

(c) जर्मनी

(d) कनाडा

Ans. (c) जर्मनी

[RRB NTPC, 02 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- आपातकालीन स्थिति में सरकार की शक्तियों और नागरिक अधिकारों को सीमित करने का प्रावधान जर्मन संविधान से लिया गया। 26 जनवरी 1950 से ये प्रावधान लागू हैं। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना है। इसमें राष्ट्रपति और संसद की भूमिकाएं स्पष्ट रूप से निर्धारित हैं।

36. महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों का गठन _______ में हुआ था।

(a) 1960

(b) 1961

(c) 1962

(d) 1959

Ans. (a) 1960

[RRB NTPC, 16 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- भाषाई आधार पर 1 मई 1960 को महाराष्ट्र और गुजरात के राज्य बनाए गए। इसका उद्देश्य प्रशासनिक सुगमता और भाषाई पहचान को मान्यता देना था। पहले बॉम्बे राज्य में दोनों भाषाई समुदाय शामिल थे। विभाजन से दोनों राज्यों में अलग- अलग प्रशासनिक ढांचा स्थापित हुआ।

37. निम्नलिखित में से कौन सा 2014 में भारत का 29वां राज्य बना था ?

(a) तेलंगाना

(b) सिक्किम

(c) झारखण्ड

(d) उत्तराखण्ड

Ans. (a) तेलंगाना

[RRB NTPC, 30 Dec 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- 2 जून 2014 को तेलंगाना भारत का 29वां राज्य बना। इसे आंध्र प्रदेश राज्य से अलग किया गया। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय विकास और भाषाई-सांस्कृतिक पहचान सुनिश्चित करना था। राजधानी हैदराबाद दोनों राज्यों के लिए विशेष प्रावधान के साथ साझा की गई।

38. तेलंगाना भारत का ________ राज्य है।

(a) 28वां

(b) 30वां

(c) 27वां

(d) 29वां

Ans. (d) 29वां

[RRB NTPC, 05 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- तेलंगाना भारत का 29वां राज्य है। इसे 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग किया गया। राज्य गठन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय प्रशासन और विकास को बेहतर बनाना था। हैदराबाद राजधानी के रूप में कार्य करता है।

39. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में लिखा है कि ‘भारत, अर्थात् इंडिया, राज्यों का संघ होगा’ ?

(a) अनुच्छेद 4

(b) अनुच्छेद 2

(c) अनुच्छेद 3

(d) अनुच्छेद 1

Ans. (d) अनुच्छेद 1

[RRB NTPC, 23 July 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 1 में स्पष्ट लिखा है कि भारत राज्यों का संघ है। संविधान लागू होने के समय 26 जनवरी 1950 से यह प्रावधान लागू है। यह संघीय ढांचे और राज्यों की एकता को सुनिश्चित करता है। राज्यों और केंद्र के बीच शक्तियों का वितरण इसी आधार पर तय होता है।

40. सिक्किम कब भारत का एक राज्य बना था ?

(a) 1975

(b) 1973

(c) 1972

(d) 1950

Ans. (a) 1975

[RRB NTPC, 03 Apr 2016 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- सिक्किम को 16 मई 1975 को भारत का 22वां राज्य बनाया गया। पहले यह भारत का संघ शासित क्षेत्र था। राज्य बनने के बाद सिक्किम का संविधान भारतीय संविधान के अनुरूप हुआ। इसका उद्देश्य प्रशासनिक और राजनीतिक एकीकरण सुनिश्चित करना था।

41. किस वर्ष गोवा को महाराष्ट्र के साथ विलय करने का विकल्प दिया गया था ?

(a) 1963

(b) 1967

(c) 1959

(d) 1958

Ans. (b) 1967

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-2) Stage 2st]

Explain :- गोवा के नागरिकों को 1967 में चुनाव के माध्यम से महाराष्ट्र में विलय या स्वतंत्र राज्य बनने का विकल्प दिया गया। इसे “गोवा राज्य plebiscite” के रूप में जाना जाता है। जनता ने स्वतंत्र राज्य बनने का विकल्प चुना। इसका उद्देश्य स्थानीय प्रशासन और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना था।

42. इनमें से कौन सा अनुच्छेद भारतीय संसद को जातियों, उपजातियों एवं जनजातियों की अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल करने और उससे बाहर करने की शक्ति प्रदान करता है ?

(a) अनुच्छेद 43

(b) अनुच्छेद 341

(c) अनुच्छेद 200

(d) अनुच्छेद 241

Ans. (b) अनुच्छेद 341

[RRB NTPC, 08 Apr 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 341 अनुसूचित जातियों की पहचान और सूची संशोधन से संबंधित है। इसके तहत राष्ट्रपति संसद को सूची में संशोधन की सलाह देते हैं। यह संविधान लागू होने के समय से लागू है। इसका उद्देश्य अनुसूचित जातियों के अधिकारों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना है।

43. संसद के पास भारतीय संविधान की अनुसूची सात की सूची 2 में शामिल विषयों पर कानून बनाने की शक्ति नहीं है। निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा इस सामान्य नियम का एक अपवाद है ?

(a) यदि प्रधानमंत्री संसद को ऐसा करने के लिए कहते हैं ।

(b) यदि राज्य सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित करती है।

(c) यदि राज्य के राज्यपाल इसकी आवश्यकता को प्रमाणित करते हैं।

(d) यदि न्यायपालिका संसद को ऐसा करने के लिए कहती है।

Ans. (b) यदि राज्य सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित करती है।

[RRB NTPC, 24 July 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- सामान्यतः अनुसूची सात की सूची 2 के विषय राज्य सूची के अंतर्गत आते हैं। परंतु यदि राज्य सभा इस विषय में प्रस्ताव पारित करती है, तो संसद कानून बना सकती है। यह अपवाद संविधान का विशेष प्रावधान है। इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया।

44. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 72 निम्नलिखित में से किस से संबंधित है ?

(a) राष्ट्रपति की क्षमा करने की शक्ति

(b) भारत के उच्चतम न्यायालय की संरचना और क्षेत्राधिकार

(c) प्रधानमंत्री की नियुक्ति

(d) वाक स्वातंत्र्य का अधिकार

Ans. (a) राष्ट्रपति की क्षमा करने की शक्ति

[RRB NTPC, 08 Apr 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 72 राष्ट्रपति को दंडाधिकारी शक्तियाँ देता है। इसमें मृत्युदंड, फांसी स्थगन और सजा में कमी शामिल है। यह संविधान लागू होने के समय से लागू है। इसका उद्देश्य न्यायिक व्यवस्था और दंड प्रक्रिया में अंतिम प्रशासनिक संतुलन बनाए रखना है।

45. किस अनुच्छेद के अंतर्गत, भारत के राष्ट्रपति मृत्यु दंड की सजा पाए हुए व्यक्ति को क्षमा, फांसी स्थगन या सजा में कमी कर सकते हैं ?

(a) अनुच्छेद 65

(b) अनुच्छेद 50

(c) अनुच्छेद 123

(d) अनुच्छेद 72

Ans. (d) अनुच्छेद 72

[RRB NTPC, 17 Jan 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति मृत्युदंड पाए व्यक्तियों को क्षमा या सजा में कमी कर सकते हैं। यह शक्ति संविधान लागू होने के समय से ही राष्ट्रपति के पास है। इसका उद्देश्य न्यायपालिका और कार्यपालिका में संतुलन बनाए रखना है।

46. निम्नलिखित में से कौन सा विषय समवर्ती सूची (Concurrent list) के अंतर्गत आता है ?

(a) वन

(b) पुलिस

(c) व्यापार

(d) रक्षा

Ans. (a) वन

[RRB NTPC, 19 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- समवर्ती सूची में वे विषय शामिल हैं जिन पर केंद्र और राज्य दोनों कानून बना सकते हैं। “वन” को 42वें संविधान संशोधन (1976) के बाद राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में रखा गया। इसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित संरक्षण और नियमन सुनिश्चित करना है।

47. भारतीय संविधान में शिक्षा को किस सूची में शामिल किया गया है ?

(a) सरकारी सूची

(b) समवर्ती सूची

(c) राज्य सूची

(d) संघ सूची

Ans. (b) समवर्ती सूची

[RRB NTPC, 08 Apr 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- प्रारंभ में शिक्षा राज्य सूची में थी। 42वें संविधान संशोधन (1976) के द्वारा इसे समवर्ती सूची में रखा गया। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य दोनों को शिक्षा नीति बनाने का अधिकार देना है। इससे राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली में एकरूपता बनी।

48. शिक्षा को भारतीय संविधान में किस सूची के अंतर्गत रखा गया है ?

(a) राज्य सूची

(b) समवर्ती सूची

(c) संघ सूची

(d) सरकारी सूची

Ans. (b) समवर्ती सूची

[RRB NTPC, 03 Apr 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- शिक्षा अब समवर्ती सूची में आती है। इसका मतलब है कि केंद्र और राज्य दोनों शिक्षा पर कानून बना सकते हैं। 42वें संविधान संशोधन (1976) के बाद यह प्रावधान लागू हुआ। इससे शिक्षा क्षेत्र में नीति निर्माण और सुधार की सुविधा बढ़ी।

49. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 इनमें से किस विकल्प से संबंधित है ?

(a) व्यक्तिगत स्वतंत्रता

(b) राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू होगा

(c) अस्पृश्यता का उन्मूलन

(d) निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा

Ans. (a) व्यक्तिगत स्वतंत्रता

[RRB NTPC, 15 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 21 नागरिक को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है। इसे केवल विधि द्वारा सीमित किया जा सकता है। संविधान लागू होने के समय से यह मौलिक अधिकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह न्यायपालिका द्वारा व्यापक रूप से व्याख्यायित किया गया।

50. जीने का अधिकार (Right to life) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रदान किया गया है ?

(a) अनुच्छेद 15

(b) अनुच्छेद 16

(c) अनुच्छेद 21

(d) अनुच्छेद 14

Ans. (c) अनुच्छेद 21

[RRB NTPC, 04 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 21 कहता है कि किसी व्यक्ति को उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जा सकता है। यह मौलिक अधिकार 26 जनवरी 1950 से लागू है। इसका उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

51. भारत के संविधान में निम्न में से किस अनुच्छेद में ” शिक्षा के अधिकार ” की व्याख्या की गई है ?

(a) अनुच्छेद-12

(b) अनुच्छेद-5

(c) अनुच्छेद-23

(d) अनुच्छेद-21A

Ans. (d) अनुच्छेद-21A

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-3) Stage 2nd]

Explain :- 86वें संविधान संशोधन, 2002 के द्वारा अनुच्छेद 21A जोड़ा गया। यह 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार प्रदान करता है। यह मौलिक अधिकार 1 अप्रैल 2010 से लागू हुआ। इसका उद्देश्य सभी बच्चों को समान शिक्षा का अवसर देना है।

52. संविधान के अनुसार, किस अनुच्छेद के तहत जीवन की सुरक्षा और वैयक्तिक स्वाधीनता प्रदान की गई है ?

(a) अनुच्छेद-20

(b) अनुच्छेद-21

(c) अनुच्छेद-22

(d) अनुच्छेद-23

Ans. (b) अनुच्छेद-21

[RRB NTPC, 16 Apr 2016 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 21 व्यक्ति के जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा करता है। इसे भारतीय न्यायपालिका ने व्यापक रूप से व्याख्यायित किया है। 26 जनवरी 1950 से लागू, यह मौलिक अधिकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसका उद्देश्य विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के तहत ही किसी को जीवन और स्वतंत्रता से वंचित किया जाना सुनिश्चित करना है।

53. ‘जीवन के अधिकार’ को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शामिल किया गया है ?

(a) अनुच्छेद 20

(b) अनुच्छेद 34

(c) अनुच्छेद 32

(d) अनुच्छेद 21

Ans. (d) अनुच्छेद 21

[RRB NTPC, 27 Mar 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- जीवन का अधिकार (Right to Life) मौलिक अधिकारों का हिस्सा है और इसे अनुच्छेद 21 में सुरक्षित किया गया है। यह 26 जनवरी 1950 से लागू है। न्यायपालिका ने इसे सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार सहित विस्तारित रूप में व्याख्यायित किया।

54. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘जीने के अधिकार (Right to life)’ से संबंधित विवरण है ?

(a) अनुच्छेद 21

(b) अनुच्छेद 22

(c) अनुच्छेद 24

(d) अनुच्छेद 23

Ans. (a) अनुच्छेद 21

[RRB NTPC, 08 Apr 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 21 नागरिक को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार देता है। इसमें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार भी शामिल है। यह संविधान लागू होने के समय से मौलिक अधिकार के रूप में सुरक्षित है। न्यायपालिका ने इसे व्यापक रूप में लागू किया है।

55. अनुच्छेद 370 के मुख्य मसौदाकार कौन थे ?

(a) डॉ. बी आर अंबेडकर

(b) लाल बहादुर शास्त्री

(c) एन गोपालस्वामी अयंगर

(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

Ans. (c) एन गोपालस्वामी अयंगर

[RRB NTPC, 12 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- एन. गोपालस्वामी अयंगर ने अनुच्छेद 370 का मसौदा तैयार किया। यह जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है। संविधान लागू होने के समय 26 जनवरी 1950 के बाद इसे विशेष प्रावधान के रूप में रखा गया। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य के बीच संवैधानिक संतुलन बनाए रखना था।

56. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कर्मचारी के लिए निर्वाह मजदूरी आदि का प्रावधान निर्दिष्ट किया गया है ?

(a) अनुच्छेद 41

(b) अनुच्छेद 43

(c) अनुच्छेद 42

(d) अनुच्छेद 40

Ans. (b) अनुच्छेद 43

[RRB NTPC, 09 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 43 राज्य को निर्देश देता है कि वह नागरिकों के लिए उचित कार्य परिस्थितियों और निर्वाह मजदूरी सुनिश्चित करे। यह नीति निदेशक तत्व (Part IV) के अंतर्गत आता है। संविधान लागू होने के समय से इसका उद्देश्य श्रमिकों की सुरक्षा और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना है।

57. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने पर राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों को निर्धारित करता है।

(a) अनुच्छेद 51

(b) अनुच्छेद 15

(c) अनुच्छेद 31

(d) अनुच्छेद 14

Ans. (a) अनुच्छेद 51

[RRB NTPC, 08 Mar 2021 (Shift-1) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 51 राज्य को निर्देश देता है कि वह अंतर्राष्ट्रीय शांति, सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के सम्मान को बढ़ावा दे। यह नीति निदेशक तत्व (Part IV) में शामिल है। इसे 26 जनवरी 1950 से लागू किया गया। इसका उद्देश्य भारत की विदेश नीति और वैश्विक कर्तव्यों को मार्गदर्शित करना है।

58. भारतीय संविधान के भाग IV का अनुच्छेद 43B, ________ से संबंधित है।

(a) ग्रामीण व्यापार केंद्रों

(b) ग्राम पंचायतों

(c) वन विकास

(d) सहकारी समितियों

Ans. (d) सहकारी समितियों

[RRB NTPC, 27 Feb 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- 97वें संविधान संशोधन, 2011 के तहत अनुच्छेद 43B जोड़ा गया। यह सहकारी समितियों के प्रोत्साहन और विकास से संबंधित है। इसका उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है। यह नीति निदेशक तत्व (Part IV) में शामिल है और राज्यों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है।

59. भारतीय संविधान के किन दो अनुच्छेदों में न्यायिक समीक्षा की शक्ति को सर्वाधिक स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया है ?

(a) अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226

(b) अनुच्छेद 17 और अनुच्छेद 143

(c) अनुच्छेद 44 और अनुच्छेद 152

(d) अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 446

Ans. (a) अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 226

[RRB NTPC, 08 Feb 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 32 (सुप्रीम कोर्ट) और अनुच्छेद 226 (हाई कोर्ट) नागरिकों को न्यायिक समीक्षा (Judicial Review) का अधिकार देते हैं। यह मौलिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। संविधान लागू होने के समय से न्यायपालिका इस शक्ति का उपयोग संविधान और कानूनों की वैधता की जांच के लिए करती है।

60. भारतीय संविधान का इनमें से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के कार्यकाल से संबंधित है ?

(a) अनुच्छेद 54

(b) अनुच्छेद 55

(c) अनुच्छेद 53

(d) अनुच्छेद 56

Ans. (d) अनुच्छेद 56

[RRB NTPC, 31 July 2021 (Shift-2) Stage 1st]

Explain :- अनुच्छेद 56 राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि (5 वर्ष) से संबंधित है। यह बताता है कि राष्ट्रपति अपने पद पर तब तक रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी पद ग्रहण नहीं कर लेता। संविधान लागू होने के समय से यह प्रावधान देश के संवैधानिक ढांचे का हिस्सा है।

Indian polity previous year question p1

1 thought on “RRB NTPC INDIAN POLITY PREVIOUS YEAR QUESTION P2”

  1. Pingback: RRB NTPC INDIAN POLITY PREVIOUS YEAR QUESTION P1 - GK RRB

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top